धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 21 हजार नए मामले, एक्टिव केसेज़ भी घटे


भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे में देश में 21,257 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी गुरुवार से 5.2 प्रतिशत कम हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,39,15,569 पहुंच गया है. हालांकि, केरल और महाराष्ट्र जैसे प्रदेशों में अभी भी कोविड के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर के सक्रिय मरीजों की संख्या में 3,977 की कमी आई है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 2,40,221 रह गई है. वहीं इस दौरान 271 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अब बढ़कर 4,50,127 पर पहुंच चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े…

• बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस : 21,257
• बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज: 24,963
• पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें: 271
• भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या: 2,40,221
• अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा: 3,39,15,569
• अब तक ठीक हुए कुल मरीज: 3,32,25,221
• कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा: 4,50,127

वहीं कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 97.96 प्रतिशत के साथ मार्च 2020 के बाद अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है. बीते 24 घंटे में 24,963 मरीज ठीक होकर घर गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोविड संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,32,25,221 तक पहुंच चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 5 राज्यों में कोरोना के 85.67 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक 57.81 प्रतिशत नए मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में 12,288 और महाराष्ट्र में 2,681 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मिजोरम में 1,080 और तमिलनाडु में 1,390 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इस दौरान पिछले एक दिन में केरल में 141 तो महाराष्ट्र में 49 मरीजों ने इस संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है.

दिल्ली और केंद्र सरकार को हाईकोर्ट की नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट में कोविड संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में महिलाओं के लिए अलग से केयर सेंटर और वार्ड की व्यवस्था करने के लिए याचिका डाली गई थी. अदालत ने अब इसपर सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर इस मामले में 2 सप्ताह के अंदर हलफनामा दायर करने को कहा है.

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट में 4 महिलाओं ने याचिका दायर कर गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पतालों में अलग से केयर सेंटर और वार्ड की मांग की थी ताकि इन महिलाओं को कोविड संक्रमण की वजह से कोई दिक्कत ना हो.

वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में 50,17,753 लोगों का टीकाकरण किया गया. ताजा आंकड़ों के मुताबकि, अब तक भारत में 93 करोड़ से ऊपर कोरोना की खुराकें दी जा चुकी है. इसके अलावा पिछले एक दिन में 13,85,706 सैंपल्स को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विभिन्न लैबों में भेजा गया है.