भाइयों की कलाई पर सजेगी स्मार्ट राखी


वाराणसी। भाई बहन के प्रेम और स्नेह का पार्व रक्षा बंधन नजदीक ही है। इस बार पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर जहां देश में स्वदेशी को अपनाने और चिनी सामानों के बहिष्कार के लिए जोरो से कार्य किया जा रहा है। वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मेक इन इण्डिया के तहत काशी की होनहार बेटी ने इस रक्षा बंधन एक ऐसी स्मार्ट राखी तैयार की है, जो मुसीबत पड़ने पर एक सिग्नल से भाइयों तक मैसेज पहुंचा सकता है।

चाइनीज प्रोडक्ट को बायकाट करने के लिए अशोका इस्टीट्यटू की पूर्व इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की छात्रा अंजली श्रीवास्तव ने स्मार्ट राखी बनाया है। Live VNS से विशेष बातचीत में अंजली ने बताया कि जैसा की हम सब जानते है रक्क्षा बंधन के त्यौहार पर एक भाई अपनी बहन को ज़िन्दगी भर रक्षा का वादा करता बस उसी रिश्ते को और मजबूत करने के लिए मैंने थोड़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैl