अमेरिका में अबतक 48 लाख लोग कोरोना संक्रमित, 24 लाख ठीक हुए, 22.56 लाख का इलाज जारी


वॉशिंगटन: दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. यहां अबतक सबसे ज्यादा कोरोना मामले और मौत के आंकड़े दर्ज किए गए हैं. हालांकि अब केस पहले से कम तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका से ज्यादा मामले और मौत भारत में हो रही है. अमेरिका में कोरोना के अब तक 48 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 48,622 से ज्यादा नए मामले सामने आए और 568 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की तादाद डेढ़ लाख पार कर गई है, ये भी दुनियाभर में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है.

अबतक 50 फीसदी लोग हुए ठीक
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 48 लाख 62 हजार के पार पहुंच गई. वहीं अबतक 1 लाख 58 हजार 929 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 24.46 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 50 फीसदी है. 22 लाख 56 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका में कुल 3.26 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 5 लाख 22 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. साथ ही इस राज्य में 9,506 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 45 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,791 लोगों की मौत हुई.

इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है.