सोशल मीडिया पर उठी ‘द कपिल शर्मा शो’ को बैन करने की मांग, क्या हुआ ऐसा जो भड़क गए लोग


मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लगातार सुर्खियों में बना रहता है. सोनी टीवी पर यह सबसे ज्यादा पसंद किए जानेवाले कार्यक्रमों में से एक है. लॉकडाउन के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक बार फिर से वापसी हो चुकी है और पहले के जैसे ही हर एपिसोड में सेलिब्रिटीज का आना जारी है. इस बीच शो के एक एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि ‘द कपिल शर्मा शो’ को बैन करने की मांग उठने लगी.

शो में कुछ ऐसा दिखाया गया जिससे ना सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बल्कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी के फैंस भी नाराज हो गए. दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा और एक्टर मनोज बाजपेयी अपने म्यूजिक वीडियो ‘बंबई में का बा’ को प्रमोट करने आए थे. इस बीच शो में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक पर फिल्माए गए एक सेगमेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया.

हैंदोनों ने एक पैरोडी बनायी जिसमें अर्नब गोस्वामी की नकल की गयी थी. उन्होंने अर्नब के सलमान खान पर सवाल उठाने से लेकर वायरल हुए ‘मुझे ड्रग्स दो’ चिल्लाने की नकल की थी. जिसके बाद अर्नब के सपोर्टर्स और सुशांत सिंह के लिए जस्टिस की डिमांड करने वालों ने इसका विरोध करते हुए द कपिल शर्मा शो बैन करने की मांग उठाई. ट्विटर पर #बॉयकाट कपिल शर्मा शो () ट्रेंड करने लगा और शो का बहिष्कार करने को सपोर्ट देते हुए कई लोगों ने पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट किए.

इससे पहले भी कपिल शर्मा के शो का बहिष्कार करने की बात उठ चुकी है. तब लोगों ने सलमान खान का विरोध करते हुए शो को शो बैन करने की बात की थी. लोगों का कहना था कि सलमान खान, द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं, इसलिए इसे नहीं देखना चाहिए.