नई दिल्ली/। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) के दादाल शहर (Dadyal) में एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार तनवीर अहमद (Tanveer Ahmed) ने वीडियो जारी कर वहां से पाकिस्तान का झंडा (Pakistani flag) हटाने का दावा किया है। तनवीर अहमद के मुताबिक जब से उसने पाकिस्तान का झंडा इलाके से हटाया है, सुरक्षा बल उसे गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
कुछ दिनों से भूख हड़ताल कर रहे है तनवीर अहमद
तनवीर अहमद द्वारा जारी वीडियो में वे यह कहते दिख रहे हैं कि इलाके से पाकिस्तानी झंडा हटाने के बाद से खुफिया एजेंसियां उनका पीछा कर रही हैं। तभी वह एक दीवार पर चढ़ जाते हैं और चौक पर फहराया गया पाकिस्तानी झंडा हटा देते हैं। दरअसल तनवीर प्रशासन से उस इलाके में मौजूद सभी पाकिस्तानी झंडे हटाने की मांग को लेकर कुछ दिनों से भूख हड़ताल पर थे।
पीओके में लोग कर रहे पाकिस्तान का विरोध
हड़ताल के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने जब झंडे हटाने की बात उनकी नहीं मानी, तो वे झंडे हटाने में जुट गए। बता दें कि पीओके में लोग अपने क्षेत्र में पाकिस्तान के अवैध कब्जे का विरोध कर रहे हैं और पाकिस्तानी सेना और अन्य अधिकारियों से इस क्षेत्र को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।