आजमगढ़
कलेक्ट्री कचहरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गयी। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी नेताओं ने नमन किया। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि नेता जी सुबासचन्द बोस स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन का महान योद्धा बताया। उन्होंने आई0सी0यस0 की नौकरी छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूदे थे। पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने स्वतंत्रता आन्दोलन में युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे। उनके नेतृत्व में नौजवान आजादी की लड़ाई में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
विधायक सग्राम यादव व एमएलसी राकेश यादव ने बताया कि नेता जी सुबासचन्द बोस ने कहा था कि ”तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूॅगा” उन्हें गरम दल का नेता कहा जाता था
नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि नेता जी के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गई है। आज देश में आजादी से मिले लोकतंत्र व संविधान को फासिस्टवादी, साम्प्रदायिक, पूूॅजीवादी ताकतों से खतरा पैदा हो गया है। आज किसान, बेरोजगार, गरीब को उनका हक नहीं मिल रहा है। सरकार पूॅजीपतियों को लाभ पहुॅचाने के लिए कानून बना रही है। गोष्ठी में अखिलेश यादव, बबिता चौहान, किरन श्रीवास्तव, द्रौपदी पाण्डेय, अनीता चौहान, धर्मशीला चौहान, राजाराम सोनकर, राजेश यादव, दुर्गेश यादव, अजीत कुमार राव, प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे।