वाराणसी(काशीवार्ता)। पंजाबी अस्पताल सलारपुर में रविवार को रोटरी मिड टाउन के मेगा शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए। इस दौरान सदस्यों ने अस्पताल में हो रहे समाज सेवा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि ख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ अनुराग टंडन पिछले 29 वर्षों से जो अपनी सेवा मरीजों को दे रहे हैं वह समाज के लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश पांडेय की ओर से मरीजों को नि: शुल्क दवा मुहैया कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. अशोक जी अग्रवाल ने 20 हजार की धनराशि अस्पताल के अध्यक्ष जवाहर टंडन को प्रदान की। जबकि नेत्र चिकित्सक डॉ. अनुराग टंडन ने प्रियंका सेठ व सत्यनारायण नारायण के साथ एक दर्जन मरीजों का निशुल्क आधुनिक विधि से मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया। कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ सदस्य आनंद प्रकाश अग्रवाल, वीरेंद्र कपूर शिवानंद आदि उपस्थित रहे।