सोगड़ा आश्रम में आयोजित नि:शुल्क शिविर में 291 मरीजों का नेत्र परीक्षण


जशपुर (छत्तीसगढ़) काशीवार्ता। बाबा भगवान राम ट्रस्ट ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वृद्ध असहाय जनों महिलाओं के सेवार्थ प्रारभ किए गए नि:शुल्क चक्षु अभियान का तीसरा चरण 27 मार्च को विकासखण्ड मनोरा के हरापाठ ग्राम में सम्पन्न किया गया। शिविर का प्रारंभ पूज्यपाद द्वारा अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर पूजन आरती दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल बलि कर किया गया।
तत्पश्चात स्थानीय मरीजों का नेत्र परीक्षण की आवश्यकतानुसार जरूरतमंद लोगों का पावर वाले चश्मे वितरित किये गए। इस अवसर पर अन्य सेगो को चिकित्सा हेतु रांची, झारखण्ड) से आये हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रजन नारायण एवं मुंगेली बिलासपुर से आए हुए आंख, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके राय ने भी मरीजों के जांच उपरांत उन्हें चिकित्सकीय परामर्श पदान किया। ट्रस्ट की तरफ से चश्मों के साथ-साथ नि:शुल्क वितरण हेतु दवाएं भी उपलब्ध करायी गयी। इस शिविर में कुल 291 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 218 मरीजों के पावर वाले चश्मा वितरित किए गए। वहीं अन्य रोगो के 73 मरीजों का परीक्षण कर दवा प्रदान की गयी। शिविर में 22 मोतियाबिन्द एवं 04 ग्लुकोमा के मरीज भी चिन्हित किए गए। चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिन्द के मरीजों को जिला अस्पताल जाकर मोतियाबिन्द आपरेशन की सलाह दी गयी। मरीजों का नेत्र परीक्षण जशपुर के नेत्र सहायक टीपी कुशवाहा एवं आशीष द्वारा किया गया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर की सूचना एवं प्रचार-प्रसार का कार्य श्री संघर्ष साय एवं शिव कुमार तिवारी द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया गया । दवा वितरण का कार्य संजय अखोरी जशपुर एवं सजय महापात्र गुमला द्वारा किया गया । शिविर का सफल संचालन ट्रस्ट के श्री कृष्ण कुमार टप्पू तुर्बान सिंह मानस एवं समीर सहाय द्वारा किया गया।
…………………………………7