अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लड़कियां न जानें क्या क्या एक्सपेरिमेंट्स करने लग जाती हैं। वहीं लड़कियां इस बात से अनजान होती हैं कि उनकी जरा सी भी गलती उनकी स्किन पर भारी पड़ सकती है। इसी बीच आज हम आपको कुछ गलतियां बताने जा रहे हैं जिसे अक्सर लड़कियां सुंदर दिखने के लिए करती हैं। ताकि आप इन बातों पर ध्यान दें सकें और ये गलतियां करने से बच सकें। ज्यादा समय तक नहाना अगर आप ज्यादा देर तक शॉवर लेती हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल भी न करें। क्योंकि ज्यादा देर तक नहाने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। अगर आप गर्म पानी से नहाती हैं तो कोशिश करें कि लास्ट में एक बार ठंडे पानी से जरूर नहाएं। जिससे आपके पोर्स बंद हो जाएं।
खान पान आपको बता दें कि सिर्फ तरह तरह की क्रीम और उपाय से आपकी स्किन चमकने लगेगी तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। स्किन को जवा रखने के लिए सही डाइट का लेना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही खूब सारा पानी भी पिएं। ढेर सारे प्रॉडक्ट्स न लगाएं अगर आपको लगता है कि ढेर सारे प्रोडक्ट्स लगाने से आपकी स्किन अच्छी हो जाएगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसा करने से आपकी स्किन के पोर्स ब्लॉक होना शुरू हो जाएंगे।
मेकअप लगाकर न सोएं अगर आप रात को मेकअप साफ करके नहीं सोती हैं तो सबसे पहले इस आदत को बदलें। क्योंकि ऐसा करने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। जिससे पिपंल्स की दिक्कत होने लगती है