सोनभद्र: हमलावरों ने फावड़े से प्रहार कर की थी पत्नी की हत्या, अब घायल पति ने भी तोड़ा दम


सोनभद्र । एक अगस्त की रात हमलावरों ने महिला पर फावड़े से हमला मौत के घाट उतार दिया था। वहीं हमले में महिला के पति भी लहूलुहान हो गए थे। उनका उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। बृहस्पतिवार देर रात घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

घटना बभनी थाना क्षेत्र के सड़क टोला की है। एक अगस्त की रात में सड़क टोला बभनी में हमलावरों ने फावड़े से हमला कर घर के बरामदे में सो रहीं हीरामन 45 को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं बगल में सो रहे हीरामन के पति शिवकुमार 50 के सिर पर हमला कर घायल कर दिया था। घायल शिवकुमार का उपचार वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। 

बृहस्पतिवार को शिवकुमार की हालत बिगड़ गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत दंपती को तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। उनके सिर से माता पिता का साया उठ गया है।

इस मामले में पुलिस अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान शिवकुमार की मौत हो गई है। मामले की तफ्तीश जारी है। शीघ्र ही हमलावरों को दबोच लिया जाएगा।