दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति से मिले सोनिया-मनमोहन


नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उनके साथ थे। राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली में तीन दिन तक हिंसा हुई। केंद्र सरकार हिंसा की मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा, हमने राष्ट्रपति से आह्वान किया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों की जिंदगी, उनकी स्वतंत्रता और संपत्ति संरक्षित रहे। हमने गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत गृहमंत्री पद से हटाने का भी आह्वान किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और दिनों में क्या हुआ है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। यह देश के लिए शर्म की बात है कि कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 200 लोग घायल हुए हैं, कुल मिलाकर यह केंद्र सरकार की विफलता है। हमने राष्ट्रपति से राजधर्म की रक्षा के लिए उनकी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया।
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उनके साथ थे। राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली में तीन दिन तक हिंसा हुई। केंद्र सरकार हिंसा की मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा, हमने राष्ट्रपति से आह्वान किया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों की जिंदगी, उनकी स्वतंत्रता और संपत्ति संरक्षित रहे। हमने गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत गृहमंत्री पद से हटाने का भी आह्वान किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और शेष पृष्ठ 5 पर
उनको बताया कि दिल्ली में पिछले चार दिनों में क्या हुआ है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। यह देश के लिए शर्म की बात है कि कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 200 लोग घायल हुए हैं, कुल मिलाकर यह केंद्र सरकार की विफलता है। हमने राष्ट्रपति से राजधर्म की रक्षा के लिए उनकी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया।ं