एसपी की कार्रवाई से यूपी में नंबर वन बना गाजीपुर


xगाजीपुर (काशीवार्ता)। एसपी रोहन पी बोत्रे की ओर से लगातार की जा रही अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में गाजीपुर पूरे यूपी में नंबर वन बनकर उभरा है। करीब दो माह में करीब चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्करों के खिलाफ अब गैंगेस्टर एक्ट के तक कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है। ऐसे गैंग को खुलासा करते हुए एसपी ने बड़ा अभियान चलाया है। इसको लेकर तस्करी करने वाले गैंग में खलबली मची हुई है।
देखा जाए तो गाजीपुर हेराइन तस्करी का बड़ा गढ़ है। यहां पर कई ऐसे भी सफेदपोश हैं जो आसाम सहित अन्य राज्यों से हेराइन लाकर यहां पर उसे तैयार करते हैं। फिर उसे दिल्ली मुंबई सहित बड़े बड़े डांस बार में सप्लाई करते हैं। सूत्रों की मानें तो गाजीपुर के कुछ सफेदपोश इस धंधे में लिप्त हैं। जो दिन में सफेद पैंट शर्ट पहनते हैं और रात्रि में तस्करों से मिलकर इस काम को अंजाम देते हैं। इसके बाद सैदपुर के कुछ ऐसे लोग हैं जो महिलाओं के माध्यम से लोकल ट्रेनों से हेरोइन की तस्करी कराते हैं। इसके लिए कई लड़कियों एवं महिलाओं को प्रलोभन दिया जाता है। इस धंधे से हर माह लाखों करोड़ों रुपए डकारे जाते हैं। शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में भी इस तरह का धंधा किया जाता है। जिसका खुलासा इसी सप्ताह एसपी ने किया था। एक महिला एवं उसके भाई के पास से 90 लाख की हेराइन पकड़ी गई थी। सितंबर के प्रथम सप्ताह में अस्सी लाख की हेराइन मिली थी। उससे पहले भी पुलिस ने तस्कर गैंग का खुलासा किया था। लगातार हो रही तस्करी और उसके खुलासे के कारण पूरे यूपी में गाजीपुर नंबर वन हो गया। यह श्रेय सीधे सीधे एसपी रोहन पी बोत्रे एवं उनकी टीम को जाता है। डीजीपी कार्यालय से भी एसपी को शाबासी मिल चुकी है। एक बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि गाजीपुर में तस्करों की कमर को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही और बड़े तस्करों तक पुलिस पहुंचने वाली है। इसके लिए बृहद पैमाने पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि एनपीएस एक्ट के तहत पूरे यूपी में गाजीपुर ने सबसे अधिक कार्रवाई की है। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।