रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने आप को वैक्सीन लगाने के लिए अनुमति दे दी है. पुतिन को ‘स्पुतनिक V’ कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसे रूस में ही तैयार किया गया है. इस बात की जानकारी क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक रूसी टीवी चैनल को दी है. उन्होंने कहा ‘उन्हें (पुतिन को) कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. इस बात का निर्णय उन्होंने खुद लिया है.”
आपको बता दें कि रूस में अपने यहां ही बनाई गई स्वदेशी स्पुतनिक वी वैक्सीन लगाए जाने के लिए स्वैच्छिक टीका प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मॉस्को शहर से की जा रही है जोकि कोरोना वायरस के लिए अत्यंत संवेदनशील शहर है.
बीते दिनों रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़े-बुजुर्गों के लिए कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए अनुमति दे दी है. इस पर रूस के मॉस्को शहर के मेयर ने कहा है कि सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के लोग इस वैक्सीन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
68 साल के पुतिन ने कहा है कि रुसी वैक्सीन प्रभावी है और सुरक्षित भी है, उन्हें ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता कि उन्हें ये कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. पुतिन ने कहा कि मैं कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने का इंतजार कर रहा हूं.
गौरतलब है कि जब से रूस में कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा है, तब से ही पुतिन लोगों से दूरी बनाए हुए हैं. इस दौरान पुतिन ने वीडियो के माध्यम से ही मीटिंग की हैं और कम ही जगहों की यात्रा की है.
पुतिन ने कहा कि अगस्त महीने में उनकी बेटी ने कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में हिस्सा लिया था और उसके बाद उसे अच्छा महसूस हुआ. वे भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे हैं.