श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने देश के संसदीय चुनाव में जीत की घोषणा की है. उनके भाई महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) को प्रधानमंत्री बनाए जाने की उम्मीद है, जिन्होंने नवंबर से कार्यवाहक के रूप में भूमिका निभाई है.
राजपक्षे भाईयों की पार्टी, श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (Sri Lanka People’s Front) ने अपने प्रस्तावित संवैधानिक परिवर्तनों को पूरा करने के लिए दो-तिहाई “सुपर मेजोरिटी” के साथ सीटें हासिल की हैं. पार्टी ने 225 में से 145 सीटें जीतीं, साथ ही अपने सहयोगियों से पांच और सीटें जीतीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर मिली बधाई के लिए महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपसे बात करके खुशी हुई. एक बार फिर, बहुत-बहुत बधाई. हम द्विपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने और अपने विशेष संबंधों को हमेशा नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे.