श्री राजबंधु के जरिए भाइयों तक पहुंचेगी
बहनों की सद्भावना


वाराणसी(काशीवार्ता)। किसी भी रिश्ते, स्वाद अथवा भावना की गहराइयों का एहसास ही उसे बुलंदियों पर पहुंचाता है। यदि हम अच्छा एहसास करते हैं तो हमें उसमें गुण ही गुण नजर आते हैं, जबकि गलत एहसास पर विपरीत स्थितियां बनती हैं। इसकी महत्ता स्वाद में भी परिलक्षित होती है। अच्छा खाने पर सुखद एहसास होना लाजमी है। रक्षाबंधन पर्व पर उत्कृष्ट मिठाइयों एवं नमकीन की सुप्रसिद्ध एवं अति प्राचीन प्रतिष्ठान श्री राजबंधु ने भी इसी एहसास के तहत भाई बहन के अमर प्रेम को परवान चढ़ाने वाली मिठाईयां प्रस्तुत की है। श्री राजबंधु के अधिष्ठाता राजीव गुप्ता ने बताया कि मेरा प्रतिष्ठान बनारस की संस्कृति में रचा-बसा है। प्रतिष्ठान के संचालकों में हमेशा काशी की संस्कृति के अनुरूप मिठाई और नमकीन प्रस्तुत करने का शौक रहता है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी राजबंधु ने काजू, बादाम, पिस्ता, गुलकंद, अंजीर एवं मलाई की मिठाइयां की विशाल रेंज के साथ ही विशेष प्रकार की कप की मिठाइयां एवं ड्राई फूड तथा गिफ्ट हैंपर की विशाल रेंज प्रस्तुत की है।


ड्राई फ्रूट निर्मित विशाल राखी आकर्षण
वाराणसी(काशीवार्ता)। सन्1887 से काशी की जनता के प्रति समर्पित शुद्ध घी, शुद्ध मेवा से निर्मित सैकड़ों प्रकार के मिष्ठान और नमकीन के उत्पादक सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान श्री राजबंधु की स्थापना कचौड़ी गली में हुई और वर्तमान में कमच्छा में पूर्णत वातानुकूलित भव्य प्रतिष्ठान है। राजबंधु परिवार समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में सदैव प्रस्तुत रहा है और त्योहारों व प्रमुख पर्व पर नित नए उत्पाद प्रस्तुत करता है। इसी क्रम में परिवार के वर्तमान सदस्य संचालक राजीव गुप्ता ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कमच्छा शाखा में एक अभिनव प्रस्तुती की है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्री गुप्ता ने 5100 रुपए से निर्मित भव्य राखी का मॉडल प्रस्तुत किया है, जिसमें काजू, बादाम, पिस्ता, चिलगोजा आदि ड्राई फूड से निर्मित रक्षाबंधन की राखी का मॉडल नगर में प्रथम बार प्रस्तुत किया है।