एसएसपी ने दो चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर


वाराणसी

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक द्वारा जनपद में कानून, शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने, दुर्गा पूजा, दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में भ्रमण किया गया। विभिन्न दुर्गा पूजा पाण्डालों का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबन्धों को देखा गया तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

भ्रमण के दौरान नदेसर व नगर निगम क्षेत्र में अराजक तत्वों की चेकिंग करते हुए ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। नदेसर व नगर निगम क्षेत्र में अव्यवस्था मिलने व दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाये जाने के कारण चौकी प्रभारी नदेसर अशोक कुमार व नगर निगम प्रभारी रामनरेश यादव को लाइन हाजिर किया गया।