xवाराणसी(काशीवार्ता)। लल्लापुरा स्थित मुस्लिम इंटर कॉलेज के मैदान में माहेश्वरी क्लब द्वारा हो रहे कॉरपोरेट क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में सेंट जॉन्स एलुमनाई वारियर्स टीम ने मिलन स्टार टीम को 31 रनों से पराजित कर फाइनल खिताब हासिल किया। विगत आठ दिनों से चल रहे इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेला गया। जिसमें कृष्ण यादव के नेतृत्व (कप्तानी) में सेंट जॉन्स एलुमनाई वारियर्स टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विकास यादव ने मैन आॅफ द मैच का अवार्ड हासिल किया। टूर्नामेंट समापन के मुख्य अतिथी लल्लापुरा वार्ड के पार्षद हारून अंसारी थे। महेश्वरी क्लब के आयोजकगण निशान नेवर, मनीष गुजारी, प्रतीक मुन्दरा, निखील, अनुराग ने टीमों को विजेता, उपविजेता की ट्रॉफी देते हुए सभी खिलाडियों का और दर्शको का आभार व्यक्त किया।