मानक मे हो रही घोर अनिमियता का विरोथ कर भाजपा नेता ने रूकवाया निर्माण


डागाव – विधानसभा बीकापुर के डेरामूसी से बिसौली संपर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग से हो रही सड़क निर्माण मे घोर अनियमितता का मामला सामने आया है जिसका विरोध करते हुए भाजपा आई,टी,प्रमुख विक्रांत गोस्वामी व ग्रामीणों ने मौके पर काम रुकवा कर जांच की मांग की।

बीते दो दिन पूर्व से हो रहे सड़क निर्माण में गिट्टी डाल कर बिना रोलर चलाये व बिना पानी डाले ही डामर डालकर निर्माण कर रहे थे।जिसका विरोध करते हुए आईटी प्रमुख विक्रांत गोस्वामी ने ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान व पी डब्ल्यू डी के एई से घटिया निर्माण के बारे में अवगत करा कर हो रहे घटिया निर्माण को रुकवाया।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के ऐ,ई,ए,के,तिवारी ने बताया मामले की मिली अनियमितता की शिकायत की जाच कर काम को रुकवा कर मानक के अनुरूप काम कराने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।