वाराणसी(काशीवार्ता)। एनएबीएच प्रमाणित एपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर की पैथोलॉजी लैब गुणवत्ता के मानकों को पूर्ण करते हुए एक बार पुन: नेशनल एक्रीडीएशन बोर्ड आॅफ लैबोरेटरी एनएबीएल द्वारा प्रमाणित हो गई है।
एनएबीएल द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार दो दिन गुणवत्ता के प्रत्येक पहलू पर किए गए गहन निरीक्षण के उपरांत एपेक्स पैथोलॉजी लैब को एक बार पुन: एनएबीएल ने प्रमाणीकृत किया है। पैथोलॉजीलैब के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप नौटियाल ने अवगत कराया कि नए प्रमाणीकरण मे अबआईसीएमआर .कोविड जाँच हेतु भी लैब एनएबीएल प्रमाणित हो गई है।
एपेक्स के चेयरमैन ने लैबोरेटरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि एपेक्स पैथोलॉजी लैब 24 घंटे पूर्णत: आॅटोमेटेड एवं आधुनिकतम तकनीकों ईसीएलआईएए ड्राय कैमिस्ट्रीए आॅटोमेटिक ईएसआरए सिक्स पार्ट सेल काउंटरए ट्रूनेट.आरटीपीसीआर आदि पर प्रशिक्षित टेक्नोलोजिस्ट द्वारा अनुभवी पैथोलोजिस्ट एवं माइक्रोबायोलोजिस्ट की देखरेख में संचालित हैऔर जाँच रिपोर्ट न्यूनतम समय सीमा मे बिना प्रतीक्षा तुरंत प्राप्त होती है।