स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित; ट्विटर पर दी जानकारी


क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जीना रोड्रिगेज ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि उनके नवजात बेटे का निधन हो गया है।दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है। रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जीना ने बताया कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। किसी भी माता-पिता के लिए यह सबसे बड़ा दुख है। केवल हमारी नवजात बेटी का जन्‍म हमें इस पल को कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है। रोनाल्‍डो ने कहा कि हम सभी डॉक्‍टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्‍होंने हमारा साथ दिया। इस पूरी घटना से हम हताश है और सभी से अपील करते हैं कि प्राइवेसी का ध्‍यान रखें। हमारे बेटे, तुम फरिश्‍ते थे।हम हमेशा तुम्‍हे प्‍यार करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। इस समय उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है। बता दें कि रोनाल्डो के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।