प्रदेश में निवेश व अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने को आईआईए सतत प्रयत्नशील


वाराणसी(काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के अभियान को गति देने हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उप्र तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा 2, 3 एवं 4 नवंबर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक्सपो इंडिया फूड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी के कर कमलों से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में होगा। इसमें पूर्वांचल से 100 से अधिक उद्यमी स्टॉल लगाएंगे। आईआईए के फूड प्रोसेसिंग कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक बजाज ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग मशीनों तथा तकनीकी का यह देश का सबसे बड़ा एक्सपो है जिसमें नए इनोवेशन पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी ने सरकार द्वारा घोषित नई औद्योगिक नीति की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में नए निवेशक आकर्षित होंगे। उद्योग अर्थव्यवस्था की प्राण है उद्योगों को समुचित प्रोत्साहन रूपी आॅक्सीजन दिए बिना अर्थव्यवस्था को मजबूत करना असंभव है। उन्होंने प्रदेश सरकार को सुझाव दिया कि प्रदेश की नई टेक्सटाइल पॉलिसी 2022 की घोषणा हो गई है परंतु अभी तक टेक्सटाइल उद्योगों को 20 17 की पॉलिसी के तहत मिलने वाली अनुदान राशि की प्रतीक्षा है। सरकार द्वारा घोषित इस उपादान राशी को अविलम्ब अवमुक्त किया। बैठक में पूर्वांचल के मिर्जापुर, गाजीपुर जौनपुर भदोही आजमगढ़ आदि जनपदों से आए आईआईए प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। जिसमें प्रमुख रुप से राजेश भाटिया, उमा शंकर अग्रवाल, नीरज पारीख, प्रशांत अग्रवाल, अनुज डिडवानिया आदि रहे।