नई दिल्ली। आबादी के लिहाज से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब भी 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी कारण रोजाना 500 से ज्यादा लोगों की जानें भी जा रही हैं।
यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें
वहीं, सरकार का टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है। रोज लाखों कोरोना टेस्ट भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी बताया कि, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 14,313 नए मामले आए हैं। वहीं, 13,543 मरीजों की रिकवरी हुई और 549 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
1,05,43,13,977 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 3,42,60,470 हो गई है। जिनमें से सक्रिय मामले 1,61,555 हैं। इनके अलावा कुल रिकवरी 3,36,41,175 हो गई हैं। वहीं, कुल मौतें 4,57,740 हुई हैं। और, वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,05,43,13,977 हो चुका है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से बताया गया कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,76,850 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ कल तक कुल 60,70,62,619 सैंपल टेस्ट किए जा चुके थे।
इन राज्यों में अभी हालत काफी खराब
पूरे देश में अभी जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है…उनमें केरल टॉप पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले आए और 549 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,722 मामले और 86 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि, केरल में सक्रिय मामले की संख्या 78,722 है। यानी वहां महामारी काबू नहीं हो पाई है।
बंगाल में मिले हजार से कम नए मरीज
पश्चिम बंगाल की बात की जाए तो वहां कोरोना वायरस के कल 982 नए मामले सामने आए। इसके अलावा वहां 860 रिकवरी और 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब सक्रिय मामले 8,223 हैं और कुल मामलों की संख्या 15,91,014 जा पहुंची है। इसी तरह वहां कुल डिस्चार्ज 15,63,678 हैं और कुल मौतें 19,113 हो गई हैं।
मिज़ोरम में कोरोना वायरस
पूर्वोत्तर भारतीय राज्य मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 692 नए मामले सामने आए और 427 मौतें हुई।वहां अब कुल मामले 1,20,780 और सक्रिय मामले 7,107 हैं। साथ ही कुल डिस्चार्ज 1,13,246 हुए हैं। असम की बात करें तो वहां कोरोना वायरस के 322 नए मामले सामने आए, 278 रिकवरी और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
राजधानी दिल्ली के आंकड़े देखिए
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 37 नए मामले सामने आए, 48 रिकवरी हुईं। खास बात यह है कि, कल कोरोना से यहां किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि, संक्रमण के कुल मामले 14,39,788 पहुंच गए हैं। वहीं, कुल 25,091 लोगों की जान जा चुकी है। कुल डिस्चार्ज14,14,363 हुए हैं। और अभी सक्रिय मामले 334 हैं।
सावधान! दोनों डोज लगवा चुके लोग भी घर में फैला सकते हैं कोविड-19
कनार्टक में काबू हुआ कोरोना
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 381 नए मामले सामने आए। वहीं, 305 मरीज ठीक हुए और 7 मौतें हुईं। फिलहाल यह ऐसा राज्य है, जहां महामारी नियंत्रण में है। क्योंकि, यहां कोरोना के कुल मामले 29,87,694 तक पहुंच गए, जबकि अब सक्रिय मामले 8,626 बचे हैं। यहां कुल रिकवरी 29,40,978 हुईं और मृतकों की संख्या 38,061 थी।
source: