वाराणसी
आज थाना सारनाथ के उ0नि0 मिथिलेश कुमार चौकी प्रभारी पुरानापुल मय हमराह पुलिस बल के पंचकोसी चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो वाहन चोर है, चोरी की मोटर साइकिल के साथ नक्खी घाट की तरफ से आने वाला है, यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह पुलिस बल के नक्खीघाट पुल के पास पहुँचकर वाहनों की चेकिंग करने लगे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जो चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा कि मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा दौडाकर नक्खीघाट पुल से पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मो0 इमरान ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर चोरी की है तथा चोरी की तीन मोटर साइकिल और भी है जिसे मैंने चोरी कर पंचकोसी मण्डी के पीछे खण्डहर मे छिपाकर रखा है। अभियुक्त की निशानदेही पर पंचकोसी मण्डी के पीछ खण्डहर में छिपाकर रखी गयी 03 चोरी की अन्य मोटर साइकिल भी बरामद हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 इमरान को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिथिलेश कुमार-चौकी प्रभारी पुरानापुल, उ0नि0 श्री धर्मराज शर्मा, का0 बूटा यादव, का0 आलोक कुमार सिह, का0 रामकैलाश व का0 राजकुमार गौड़ थाना सारनाथ, वाराणसी।