बाबतपुर एयरपोर्ट पर आवारा कुत्ते करते हैं मेहमानों का स्वागत


(विशेष प्रतिनिधि)
वाराणसी (काशीवार्ता)। बाबतपुर हवाईअड्डा संभवत: देश का पहला ऐसा हवाईअड्डा होगा जहां रोजाना देश-विदेश से आये सैकड़ों यात्रियों की आगवानी परिसर में मौजूद दर्जनों आवारा कुत्ते करते हैं। इन्हें परिसर में खुलेआम घूमते एक दूसरे को दौड़ाते, भोजन के लिए छीना झपटी करते देखा जा सकता है। अक्सर ये यात्रियों को देखकर जोर-जोर से भौंकने लगते हैं जिससे सर्वाधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को होती है। कुत्तों के भौंकने दौड़ाने से कभी-कभी यात्रियों में भगदड़ व दहशत का माहौन बन जाता है। सभी इन कुत्तों से किनारा कर निकलने में ही भलाई समझते हैं। सूत्रों के अनुसार ये कुत्ते कइयों को काट भी चुके हैं, परन्तु यात्री बिना शिकायत दर्ज कराये चले जाते हैं। अतिथि देवो भव: का सूत्र वाक्य अपनाने वाले देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल वाराणसी में एयरपोर्ट पर आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी निश्चित ही चिंताजनक है। जल्दी कुत्तों को पकड़ा जायेगा : निदेशक- इस संबंध में पूछे जाने पर एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जल्दी कुत्तों को पकड़ा जायेगा।