स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स : अमेरिका में हजारों लोग हड़ताल पर


न्यूयॉर्क। अमेरिका में देशव्यापी हड़ताल के आयोजकों का कहना है कि प्रणालीगत नस्लवाद और आर्थिक असमानता के विरोध में दो दर्जन से अधिक शहरों में सोमवार को हजारों लोग काम पर नहीं गए।

उनका कहना है कि यह भेदभाव कोरोना वायरस महामारी के दौरान और खराब हुआ है। न्यूयॉर्क शहर से लॉस एंजिल्स तक सामाजिक और नस्लीय न्याय संगठनों ने मजदूर संगठनों के साथ मिलकर स्ट्राइक फॉर ब्लैक लाइव्स नाम के इस अभियान में भाग लिया।

आयोजकों ने कहा कि जहां पूरे दिन काम रोकना संभव नहीं है, वहां भागीदार या तो लंच ब्रेक के दौरान आंदोलन में भाग लेंगे या मौन रखेंगे।

आयोजकों में 150 से अधिक संगठन शामिल हैं, जो ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, हम ऐसा देश बना रहे हैं, जहां कार्यस्थल सहित समाज के सभी पहलुओं में काले लोगों का जीवन महत्व रखता है। इसके अलावा ये लोग मजदूरी बढ़ाने, श्रमिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बीमार छुट्टी और बच्चे की देखभाल के लिए मदद की मांग भी कर रहे हैं।