बैंकों में 11 से होने वाली हड़ताल स्थगित


नई दिल्ली। बैंक यूनियनों ने 11 मार्च से तीन दिन की हड़ताल को वापस ले लिया है यानी होली के बाद बैंक खुलेंगे। लाइव मिंट के मुताबिक दो यूनियनों ने मर्जर के खिलाफ 27 मार्च को बैंक हड़ताल करने का तय किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए- अकइएअ) और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (अकइडअ) ने 27 मार्च को बैंकों में तालाबंदी का ऐलान कर दिया है। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि उनकी यूनियन ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ 27 मार्च को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि विलय एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आ जाएगा। सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और सरकार संबंधित बैंकों के साथ लगातार संपर्क में है। सीतारमण ने कहा कि इसमें कोई नियामकीय मुद्दा नहीं होगा।