(काशीवार्ता)। स्कूल आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज में बीबीए पाठ्यक्रम के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. आनंद कुमार त्यागी (कुलपति विद्यापीठ ) ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी वरीयता तय करना बेहद आवश्यक है। कौशल और मूल्यपरक व्यवस्था को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मूल्य संवर्धित कौशल के विकास से ही व्यक्तित्व विकास सम्भव है। विशिष्ट अतिथि उपस्थित प्रबंध संस्थान, बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर सुजीत कुमार दूबे थे। कार्यक्रम में एसएमएस के निदेशक प्रो. पी.एन. झा ने कहा कि संस्था को प्रबंधन के क्षेत्र में दक्षता प्राप्त है। उदघाटन सत्र में एस.एम.एस. की प्रस्तावना प्रो. अविनाश चंद्र सूपकर ने प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. सोफिया खान ने किया। इस दौरान एस.एम.एस. के अधिशासी सचिव डॉ. एम.पी. सिंह, कुलसचिव संजय गुप्ता उपस्थित रहे ।