वाराणसी(काशीवार्ता)। सनातन संस्कार संवर्धन, योग प्राणायाम एवं स्वास्थ्य परीक्षा शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में, संदीप चतुवेर्दी तथा मंजीत द्वारा योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान ए. एस.जी. के डॉक्टरों द्वारा छात्रों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मोबाईल, टी.वी. एवं लैपटाप से निर्गत पराबैगनी किरणों से बचाव के उपाय बताये गये। डॉ० अपेक्षा अग्रवाल ने आँखो की सुरक्षा हेतु 20-20 फार्मूला बताया। जिसके अन्तर्गत 20 मिनट स्क्रिन पर काम करने के उपरान्त 20 सेकेण्ड तक आंखों को आराम देने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि सोने से 1 घण्टे पूर्व मोबाईल का उपयोग कदापि न करें। इसी क्रम में स्व० प्रेम चन्द्र गुप्ता स्मृति प्रतिभाग अलंकरण सम्मान के अन्तर्गत विद्यालय में कक्षा 10 एवं 12 मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अमन शर्मा एवं श्रेयांश अग्रवाल को संस्थान के निदेशक मार्जित भास्कर गुप्ता एवं मीनाक्षी गुप्ता द्वारा प्रतिभा प्रमाण-पत्र एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। तृतीय सत्र में डॉ० अपेक्षा अग्रवाल, डॉ० नवाज शरीफ, आकाश बरनवाल, गुलाम दस्तगीर ने छात्रों के नेत्र का परीक्षण आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० हरेन्द्र कुमार राय द्वारा किया गया।