सुभासपा नेता ने प्रभु राम पर की आपत्तिजनक टिप्पड़ी, शिकायत दर्ज


वाराणसी। राम मंदिर निर्माण के पूर्व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए प्रभु श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी का मामला एडीजी दरबार पहुंचा, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौपी गई है। कचहरी सेंट्रल बार के पूर्व उपाध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी ने उक्त शिकायत दर्ज कराई । उन्होंने बताया कि सुभासपा युवा मंडल के संगठन मंत्री विनोद राजभर द्वारा कल अपने फेसबुक पोस्ट पर हिंदुओ के आराध्य श्री रामचंद्र जी के बारे में अत्यंत आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। इस पोस्ट का संज्ञान लेकर वाराणसी कमिश्नरी बार के महामंत्री जगत नारायण मिश्रा द्वारा मुझे इसकी सूचना दी गई। देखा गया कि विनोद राजभर का यह बयान उनके द्वारा ही अपने फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। जो अत्यंत आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। यह कृत्य समाज में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाला है। मैंने इसकी लिखित सूचना एडीजी कार्यालय को दी। वहां से कार्रवाई के लिए मामला अग्रसारित हुआ अब एसएसपी द्वारा इस प्रकरण में सुभासपा नेता विनोद राजभर के खिलाफ जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए मामला पुलिस अधीक्षक अपराध को भेजा गया है।
उन्हों ने कहा कि सनातन धर्म के प्रतिबिंबों, मूल्य, आस्थाओं पर चोट करने वालों के खिलाफ शीघ्र कड़ी क़ानूनी कार्रवाई हो।