ऐसा चौराहा जहां शाम होते ही सज जाती है मयखाने की महफिल!


(कृष्णा सिंह)
वाराणसी (काशीवार्ता)। कैंट थाना अंतर्गत पांडेपुर चौराहा जहा अंग्रेजी शराब की मॉडल शाप के साथ देसी अंग्रेजी और बियर की दुकाने है। दुकाने होना यहां कोई समस्या नही है । समस्या तो यह है कि यहां शाम होते ही मयखाने की महफिल सज जाती है। जो देर रात्रि तक चलती है। बताते चले कि चौराहे से पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों साइड पर लगभग सौ मीटर के दायरे में गुमटियों पर पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोचिंग से लौटते समय लड़कियों को फब्तियां झेलना पड़ता है, लेकिन डर के कारण वह कुछ कह नही पाती कभी-कभी तो वर्दीधारी भी महफिल का लुत्फ उठाते दिख जाते हैं। अब तो ओवरब्रिज के नीचे बने वाहन स्टैंड को भी मयखाने में तब्दील कर दिया गया है।इस स्टैंड में गाड़ियों के साथ मुर्गे मिट, मछली का चिकना बेचने वालों की दुकान भी लगने लगी है। जो जाम का सबब बनते है। आखिर कैन्ट पुलिस को यह सब दिखाई क्यों नहीं देता या देखकर भी अनदेखा किया जाता है। अगर ऐसा है तो क्यों है? इसकी जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।