मुक्ति यात्रा निकालने से पूर्व सुधीर सिंह गिरफ्तार


वाराणसी (काशीवार्ता)। श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन का गठन कर ज्ञानवापी से काशी विश्वनाथ मंदिर को मुक्त करने के लिए संकटमोचन से श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति दण्डवत यात्रा निकालने से पूर्व आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुधीर सिंह को स्थानीय पुलिस ने उनके साकेत नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी सुधीर जायसवाल व सर्किल की फोर्स आज सुबह ही उनके आवास पहुंच गयी थी और ज्योंही वे समर्थकों सहित बाहर निकले उन्हें पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर पुलिस लाइन के लिए भेज दिया गया।