सुहेलदेव के वंशज आग-पानी से नहीं डरते: शर्मा


गाजीपुर(काशीवार्ता)। स्थानीय कासिमाबाद नेशनल इंटर कालेज के मैदान में महाराजा सुहेलदेव सम्मान समारोह के बहाने आयोजित जनसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राजभर समाज का हित भाजपा में ही निहित है। महाराजा सुहेलदेव के वंशज पानी और आग से नहीं डरते। उनका गौरवशाली इतिहास रहा है। इस दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला, कहा कि राजभरों को बरगलाने वालों का इतिहास 2022 में मिट जाएगा। भारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया था। जिससे आयोजकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब एक बजकर 35 मिनट पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का हेलीकाप्टर कासिमाबाद पहुंचा। इस मौके पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, नंदा राजभर, मनोज सिंह, अनुराग सिंह, संतोष गुप्ता, शिवजी गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।