वाराणसी(काशीवार्ता)। सनबीम विद्यालय लहरतारा में अंतराष्ट्रीय स्तर के तीन नवनिर्मित मेपल वुडेन कोर्ट का उद्घाटन ओलिंपिक पदक विजेता पी. वी. सिंधु के जन्मदिन पर उनके पिता पी. वी. रमन (पूर्व एशिया पदक विजेता एवं अर्जुन एवार्ड विजेता वालीबाल) एवं माता पी. विजया द्वारा हुआ। इस शुभ अवसर पर पी.वी. सिंधु ने वीडियोकॉल द्वारा उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं ख्यातिलब्ध खिलाड़ी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के दो होनहार छात्र आयुष्मान दुबे एवं शाश्वत मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता फिट इंडिया क्विज में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करके विद्यालय के लिए प्रथम पुरस्कार जीता था। उनकी प्रखरता और बजर निपुणता की कॉयल क्वीज मास्टर हर्षा भोगले ने विजेता ट्रॉफी के साथ साथ उन्हें बजर ब्वॉयज का खिताब दिया। विजेता ट्रॉफी के अतिरिक्त दोनों विजेता छात्रों को एप्पल मैकबुक एवं विद्यालय को 35 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि जीत में मिली 35 लाख रुपए की रकम से सनबीम विद्यालय लहरतारा में शहर का पहला तीन मैपल बोर्ड बैडमिंटन कोर्ट निर्मित किया गया है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने उपस्थित मेहमानो एवं अन्य लोगों का स्वागत करते हुए हर्ष प्रकट किया। भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन एवं हर्ष मधोक ने अतिथिओं का सम्मान करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया।