सनी देओल निकले कोरोना पॉजिटीव, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़


मुंबई। 64 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के स्ट्रॉन्गेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार एक्टर सनी देओल कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। सनी देओल मनाली में छुट्टियां बीता रहे थें जहां उन्हें हल्के बुखार और गले में खराश की शिकायत हुई। एक्टर ने इसके तुरंत बाद कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई। सनी के कोरोना पॉजिटीव होने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्वास्थ्य सचिव ने की है।

सनी देओल ने हाल ही में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी जिसके बाद वो कुछ दिनों से कुल्लू जिले के मनाली में स्थित अपने फार्म हाउस में रुके हैं। सनी ने ये जगह आराम करने के लिए चुनी थी। हालांकि एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद उनकी परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं और अब उन्हें कोरोना की वजह से कुछ और दिन आराम करने की जरुरत पड़ सकती है।

खबरों के मुताबिक, सनी देओल यहां अपने दोस्त के साथ आए हैं और वो 3 दिसंबर को वापस मुंबई लौटने की योजना बना रहे थे। वहीं एक्टर को हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया और मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

सनी के कोरोना पॉजिटीव होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। वहीं कुछ यूजर्स ने स्ट्रॉन्ग सनी के Covid पॉजिटीव होने की खबर जान मीम के जरिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फिलहाल एक्टर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। Covid-19 पॉजिटीव पाए जाने के बाद एक्टर को कुछ और दिन मनाली में ही रुकना पड़ सकता है। वहीं सनी के फैंस और फैमिली वाले उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।