सनराइज़र्स हैदराबाद ने शनिवार को शारजाह में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया.
हैदराबाद ने बैंगलोर की ओर से मिले 121 रन के लक्ष्य को 35 गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए ऋद्धिमान साहा ने 39 और मनीष पांडेय ने 26 रन बनाए. हैदराबाद को छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले जेसन होल्डर 10 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे. बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर दो विकेट लिए.
ये हैदराबाद की आईपीएल-13 में छठी जीत है जबकि बैंगलोर को छठी बार हार का झटका लगा है.
हैदराबाद की पारी
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान डेविड वॉर्नर को वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया. वॉर्नर ने आठ रन बनाए. इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने तीसरे नंबर पर आए मनीष पांडेय के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की.
मनीष पांडेय अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए.
चमके चहल
हैदराबाद की पारी के सातवें ओवर में युजवेंद्र चहल ने पांडेय की पारी पर ब्रेक लगा दिया. हैदराबाद को 11वें ओवर में तीसरा झटका भी चहल ने दिया. उन्होंने साहा को स्टंप्स करा दिया. साहा ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए.
केन विलियमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वो आठ रन बनाकर इसुरु उडाना की गेंद पर आउट हुए. चौथा विकेट गिरा तो हैदराबाद का स्कोर था 87 रन.
इसके बाद जेसन होल्डर और अभिषेक शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े.
अभिषेक शर्मा 14वें ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए लेकिन होल्डर जमे रहे और नाबाद 26 रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिला दी.
होल्डर ने तीन चौके और एक छक्का जमाया.
बैंगलौर-120/7 (20 ओवर)
इसके पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन बनाए. बैंगलोर के टॉप स्कोरर 32 रन बनाने वाले ओपनर जोश फिलिपी रहे. एबी डिविलियर्स ने 24 और वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. कप्तान विराट कोहली सात ही रन बना सके.
हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए.