किरहिया व खोजवां सहित कई क्षेत्रों में दूषित जल की आपूर्ति


वाराणसी (काशीवार्ता)। गर्मी शुरू होते ही जनपद में पीने के पानी की समस्या शुरू हो गयी है। किरहिया व खोजवां क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से सीवर युक्त गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है। देर तक रखने व उबालने के उपरांत भी पानी पीने योग्य नहीं हो रहा है। जिसके चलते स्थानीय जनता मे भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी प्रेमशीला पटेल के अनुसार एक तरफ जहां लोग कोरोना महामारी के कारण घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ घर मे पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। गंदा पानी पीने के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। मधु भारती ने कहाकि जिला प्रशासन का निर्देश है कि घर पर रहें परन्तु पीने का साफ पानी लेने के लिए हमें जूझना पड़ रहा है। क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.राहुल कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में आनलाईन शिकायत दर्ज कराई गई है। राहुल सिंह ने मांग की कि टैंकर से पानी की सप्लाई करने की बजाय पाईप लाईन में आई कमी को जल्द दूर किया जाये।