स्वामी हरसेवानन्द में पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन


वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां रमना में सोमवार को पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता हुई जिसमें कक्षा 4 से लेकर 12 तक के 300 विद्यार्थियों ने तीन चरणों में भाग लिया जिसमें से 10 चुने हुए पोस्टकार्ड को प्रधानमंत्री को पे्रषित किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय एवं डाक विभाग के समन्वय में 1 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों में पोस्टकार्ड लेखन अभियान चला रहा है। हिन्दी, अँग्रेजी या अनुसूचित भाषा में लिखे जाने वाले पोस्टकार्ड का विषय स्वतंत्रता संग्राम के भूले विसरे सेनानी और 2047 के भारत के लिए मेरा स्वप्न रखा गया है। स्कूल में इस अभियान को प्रधानाचार्य डॉ0 अजय कुमार चौबे के निर्देशन में चलाया गया।अभियान का समन्वय अँग्रेजी शिक्षक मिर्जा विलायत बख्त ने किया और सहयोगी की भूमिका में ले0 एम0एस0 यादव (रि0) अमरनाथ पाण्डेय, अमित कुमार, मंजूलता शर्मा, अनुराग मिश्रा एवं प्रमोद श्रीवास्तव इत्यादि रहे।