शादी समारोह में शस्त्र लेकर आने पर होगी कार्रवाई: एसपी


सिंगरौली (काशीवार्ता)। शादी समारोह में शस्त्र लेकर जाना अब महंगा पड़ सकता है। हर्ष फायरिंग की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने सख्त रूख अपनाते हुये थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कहा गया कि वर्तमान समय में शादी विवाह का समय चल रहा है और शादी विवाह में वर एवं वधु पक्ष के लोगो में से कई अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते है हर्ष फायर करते है एवं किसी बात को लेकर या नशे की स्थिति में गंभीर घटनाए घटित कर देते हंै। ऐसी घटनाओं पर पूर्णत: अंकुश लगाये जाने हेतु कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है।इसलिए कोई भी व्यक्ति शादी विवाह में हर्ष फायरिंग एवं अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
शस्त्र लाने वालों की सूचना पुलिस को दें-गुरूवार को पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी नें थाना प्रभारियों के माध्यम से सभी मैरिज होम संचालकों को हिदायत दी कि शादी समारोह इत्यादि की बुकिंग करते समय वो बुकिंग कराने वाले व्यक्ति को शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नियमों की जानकारी दें। साथ ही शस्त्र न लाने का एक शपथ पत्र भी प्राप्त कर लें। पुलिस अधीक्षक ने संचालकों से यह आग्रह किया है मैरिज हॉल, गार्डन, होटल में सीसीटीवी की व्यवस्था अवश्य कराएं ताकि किसी अप्रिय घटना के बाद पुलिस आरोपी तक शीघ्र पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही कर लें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना-दुर्घटना एवं अपराध घटित होता है तो वर व वधू पक्ष और संचालक जिम्मेदार होंगे। पुलिस अधीक्षक ने आम जन से यह अपील की गई है कि विवाह समारोह में यदि कोई अस्त्र शस्त्र लाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।