टाटा नेक्सान व टिगोर का इलेक्ट्रिक वैरियंट लांच


वाराणसी(काशीवार्ता)। टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन टाटा नेक्सान और टाटा टिगोर की वाराणसी में लांचिंग की। सिगरा स्थित बृजलैक्स मोटर्स प्रा. लि. के शोरूम में डीएम कौशल राम शर्मा ने इन इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण किया। इनमें टिगोर के 3 वैरियंट, जिनकी रेंज 306 किमी प्रति चार्ज एवं नेक्सान के 5 वैरियंट, जिनकी रेंज 321 किमी से 437 किमी प्रतिचार्ज है, शामिल है। बृजलैक्स मोटर्स के निदेशक विनम्र अग्रवाल एवं देवांग मेहरा ने बताया कि शोरूम में ईवी के अलावा टियागो व टिगोर के सीएनजी वैरियंट भी मौजूद हैं। लांचिंग में अतिथियों का स्वागत जनरल मैनेजर रणधीर सिंह ने किया।