वाराणसी। दी इंस्टीटूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस की वाराणसी शाखा द्वारा मलदहिया स्थित एक होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि कानपूर के सीआईआरसी के अध्यक्ष सीए.अतुल कुमार मेहरोत्रा, मुख्य वक्ता सीए.अशोक सेठ व सीए.आशीष कपूर रहे। अध्य्क्षता सीए.सतीश चंद जैन व सीए.दिव्विजेन्द्र कुमार सिंह ने किया। मुख्य वक्ता सीए.अशोक सेठ ने कहा कि टैक्स आॅडिट को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टैक्स अधिकारियों के सामने सही खाते पेश करने में मदद करता है। आॅडिट का अर्थ है कि किसी संगठन के खातों का आधिकारिक निरीक्षण और एक व्यवस्थित मूल्यांकन के साथ अपनी आॅडिट रिपोर्ट तैयार करना। यह आम तौर पर एक चार्टर्ड एकाउंटेंट या स्वतंत्र बॉडी द्वारा किया जाता है। सीए.आशीष कपूर ने वित्तीय विवरणों को तैयार करने में हुये संसोधनों और आईटीआर फार्म पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष सीए.सोम दत्त रघु ने अतिथियों का स्वागत कर किया। इस दौरान सिकासा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष सीए.नीरज कुमार सिंह, कार्यकारणी सदस्य सीए.विकास द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सीए.शिशिर उपाध्याय, रवि कुमार सिंह, अमित कुमार गुप्ता, रवीन्द्र कुमार, दीपक मित्तल, मनोज निगम, जमुना शुक्ला, रश्मि केसरवानी, आलोक शिवाजी, विपिन मेहरोत्रा, अनुराग खन्ना, संजय गुप्ता, रमेश चंद्र त्रिपाठी, आकाश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए. करण दीप सिंह, एवं सीए. मानस अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव. सौरभ कुमार शर्मा ने किया।