अबाड़ी को विकसित करने का करूंगा प्रयास-नीरज सिंह


सोनभद्र। पर्यटन की संभावना को लेकर अबाड़ी को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद उक्त स्थल पर साफ सफाई, नेटवर्क समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने भी सपरिवार अबाड़ी पहुचकर प्राकृतिक पहाड़ो के बीच कल कल बहती कनहर नदी के पानी की धारा के सामने समय बिताया।नव वर्ष के मौके पर जहाँ अबाड़ी पिकनिक स्पाट सैलानियों से गुलजार रहता है वहीं इस बार जिले के साथ ही वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली जनपद के पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हरेभरे घने जंगल और पहाड़ियों से सुसज्जित कोटा ग्राम पंचायत का अबाडी क्षेत्र इन दिनों जनपदवासियों के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों के पर्यटकों को भी
भाने लगा है। पहले केवल छुट्टी के दिन या किसी त्योहार पर ही अबाड़ी में सैलानियों की भीड़-भाड़ देखी जाती थी। लेकिन अब हर दिन लोगो का आना जाना लगा रहता है। प्राकृतिक वादियों का लुप्त लेने पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि यह जगह तो बहुत ही खुबसूरत है।इस स्थल को हर सुविधाओं से पूर्ण करायेजाने हेतु मेरे द्वारा भी शासन का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।वही वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक शुक्ला ने बताया कि यहां मोबाइल नेटवर्क न होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। सबसे पहले यहां नेटवर्किंग में सुधार करने की जरूरत है। इस मौके पर समाजसेवी अजय सिंह यादव,उपेंद्र जायसवाल,अतुल सिंह, अजय ओझा,नीरज भाटिया, राकेश अग्रहरि, राकेश यादव,अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।
चोपन क्वार्टर फाइनल में

दुद्धी (सोनभद्र)। टाउन क्लब के तत्वावधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 36वें अंतरराजीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें मैच में चोपन ने रांची को 48 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। रांची के कप्तान धीरेंद्र ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। चोपन की टीम पाहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम 16.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले चोपन के शुभम जायसवाल को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
कर टाउन क्लब के पूर्व अध्यक्ष सलीम खान के हाथों पुरस्कृत किया गया।