वाराणसी/सेवापुरी
आराजी लाइन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सजोई संकुल कुरौना पर गुरुवार को शिक्षक संकुलों का बैठक संपन्न हुआ जिसमें डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला ने मिशन प्रेरणा के घटकों के बारे में विस्तार से बताया व प्रेरणा लक्ष्य को मार्च 2021 तक प्राप्त कर लेने के लिए सभी शिक्षकों से संकल्प दिलाया। प्रेरणा लक्ष्य कैसे प्राप्त करेंगे इसके लिए आवश्यक दक्षताओं पर ध्यान आकृष्ट कराया सभी से प्रेरणा लक्ष्य पूछते हुए बच्चों को प्रेरणा लक्ष्य के अनुरूप तैयार करने के लिए आवश्यक टिप्स दिए जिसके लिये सेवापुरी के प्रेरक स्कूल नाहवानीपुर का उदहारण दिया। तथा हस्तलिखित तीनों माड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह पर भी संक्षेप में प्रकाश डाला इसी क्रम में ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने भी शिक्षकों से प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने का 14 फरवरी तक संकल्प लिया बैठक में समस्त एआरपी डा. संजय कुमार गुप्ता अनिल कुमार तिवारी श्रीमती परमा विश्वास बृजेश तिवारी राजबली के अलावा आनंद सिंह, राकेश सिंह प्रधानाध्यापक सिहोरवा उत्तरी ,विवेक यादव,प्रमोद केशरी, शिक्षक संकुल सुभाष चंद्र, रेनू श्रीवास्तव प्र.अ .सन्तोष पांडेय, रामकेवल ,नूतन सिन्हा, उमेश ,रजनी कपूर इत्यादि संकुल के अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे।