तहसील प्रशासन ने मुसहर बस्ती में बांटा कम्बल


वाराणसी/पिंडरा।

असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। इस ठंड में ऐसे लोगों को गर्म कपड़े व कम्बल बाटने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे ठंड से कोई मौत न हो सके। उक्त बातें शनिवार को पिंडरा तहसील परिसर में नि:शुल्क कम्बल वितरण के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कही। उन्होंने इस दौरान सभी संस्थाओं और संभ्रांत लोगों से अधिकाधिक संख्या में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े देने की अपील की। अपराह्न में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह, एसडीएम जयप्रकाश, तहसीलदार रामनाथ , कानूनगो लालमणि व प्रदीप मौर्य ने 225 जरूरत मन्द और दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरित किया। कम्बल वितरण के दौरान तहसील बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़, पवन सिंह, अजय ऊदल, दीपक सिंह, सुरेश पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही इसके पूर्व शुक्रवार की रात्रि में पिंडरा तहसील के कई मुसहर बस्ती व लंबे सड़क खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले दर्ज़नो लोगों को एसडीएम जयप्रकाश व तहसीलदार रामनाथ ने कम्बल दिया।