मंदिर के फूल से पुष्करिणी डिवाइन अगरबत्ती में अद्भुत सुगंध: अर्जुन


वाराणसी (काशीवार्ता)। सबसे बड़ी अगरबत्ती निमार्ता कंपनी साइकल प्योर अगरबत्ती ने काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र, नीरज पाण्डेय व साइकल प्योर अगरबत्ती के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा की उपस्थिति में पुष्करिणी डिवाइन अगरबत्ती का शुभारंभ किया। मंदिर के फूलों से तैयार इस अगरबत्ती में अद्भुत सुगंध है। मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी वेंकटरमणस्वामी मंदिर व नंजुंदेश्वर मंदिर में अर्पित फूल इकट्ठे कर उन्हें सुगंध के रूप में नया जीवन दिया जाता है। महिलाओं द्वारा तैयार और दिव्य सुगंध वाली पुष्करिणी, अगरबत्ती, सांब्राणी, कोन व धूप शामिल हैं। पुष्करिणी उत्पाद के लिए साइकल प्योर ने मैसूर के मंदिरों के अलावा वाराणसी के मंदिरों से भी पवित्र पुष्प एकत्र करना आरंभ किया हैं। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र ने कहा कि इस प्राचीन पवित्र नगरी में पुष्करिणी के आगमन का से हमें प्रसन्नता हो रही है। पर्यावरण की दृष्टि से यह बहुत अच्छा अभियान है। संस्था के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर हम मानते हैं कि जो दिव्य है वह दिव्य ही रहता है। इनकी दिव्य सुगंध काफी समय तक रहती है और दैनिक पूजा, अनुष्ठान, ध्यान एवं योग के लिए यह एकदम उपयुक्त है।