पणजी, : देश से स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। ममता बनर्जी ने पणजी में एक कार्यक्रम में ओलंपिक मेडल विजेता लिएंडर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। टीएमसी और ममता बनर्जी ने लिएंडर के साथ आने पर खुशी जताई है। शुक्रवार को ही गोवा में अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता नफीसा अली भी ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुई हैं।
लिएंडर पेस को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि लिएंडर पेस के पार्टी में आने से वो काफी खुशहैं। उनके आने से गोवा में पार्टी को मजबूती मिलेगी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, लिएंडर को मैं तब से जानती हूं जब काफी युवा थे और करियर के शुरुआती दौर में थे। वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं। टीएमसी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर लिएंडर पेस का स्वागत किया गया है।
टेनिस खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले लिएंडर पेस ने टीएमसी ज्वाइन करने के फैसले पर कहा, जब मैं 14 साल का था तो ममता बनर्जी स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं। उनसे मुझे करियर में काफी मदद मिली है। अब मैं खेल से दूर हो गया हूं तो ममता बनर्जी के साथ जुड़ा हूं ताकि वहां के लोगों के लिए कुछ कर सकूं, जहां से मैं आता हूं।
ये मशहूर एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच का शिकार, डर से कमरे में अकेले नहीं सोती थी
गोवा में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वहां टीएमसी को मजबूती देने के लिए ममता बनर्जी गुरुवार शाम को वहां पहुंची हैं। बनर्जी गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज नफीसा अली और लिएंडर पेस जैसे दो बड़े चेहरे टीएमसी में आए हैं। नफीसा अली और लिएडंर को गोवा विधानसभा में टीएमसी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। बता दें कि गोवा में अभी बीजेपी की सरकार है लेकिन टीएमसी राज्य में अपने पांव जमाने की कोशिश में है। हाल ही में कई नेताओं ने यहां टीएमसी ज्वाइन की है।