लॉकडाउन के दूसरे दिन भी देवालय से लेकर मदिरालय तक रहे बंद


वाराणसी। सांस्कृतिक राजधानी काशी में लगे 55 घण्टे के लॉक डाउन के दौरान आज सड़कों पर जबरदस्त सन्नाटा दिखा। चौक, मैदागिन, विशेश्वर गंज, गोदौलिया, लंका , सुंदरपुर, पांडेपुर, अर्दली बाजार,आशापुर समेत तमाम इलाकों में दो दिन पूर्व तक जो बाजार व सड़के गुलजार थी वहां आज काफी कम लोग ही सड़कों पर नजर आये। पंचकोशी दूध व सब्जी मंडी के अलावा तमाम मंडियो में सुबह काफी भीड़ रही। यहां उमड़े लोग शायद कोरोना को सीधे न्यौता देते ही नजर आये। प्रशासन ने दूध, सब्जी मंडियो को सुबह 7 से 10 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है लेकिन पंचकोशी दूध मंडी में दोपहर तक भीड़ देखी गई। मजे की बात यह रही की सामने स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात जवान भी इसका संज्ञान नहीं लिए। प्रदेश में कल सर्वाधिक 1403 केस मिले जबकि पूर्वांचल में 196 पॉजिटिव केस आकर सबकी चिंता भी बढ़ा दी है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही समझ से परे दिखी। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे दो दिवसीय प्रतिबंध में आज दूसरे दिन भी देवालय से मदिरालय तक बंद रहे। जिले की सीमा में 14 पॉइंट बनाकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रतिबंध के बावजूद आज भी तमाम गलियों में दिन भर ठेले वाले सामान लेकर बेचते व घूमते रहे। पुलिस के जवान ड्यूटी स्थल पर बैठे दिखे तो कुछ स्थानों पर सख्ती भी देखी जा रही थी। रेल, हवाई सफर के अलावा डॉक्टर के पास जाने वालों को छूट रही। कैंट, अंधरापुल, नदेसर, कचहरी के आसपास भी सड़कों पर कुछ लोग वाहनों से फरार्टा भरते देखे गए। दिन में 2 बजे तक ही खुल रही दवा की दुकानों पर जुटे मरीज व तीमारदार पुन: लॉक डाउन लगने की आशंका में कई दिनों के लिए जरूरी दवाएं खरीदते देखे गए। आज भी पुलिस ने तमाम वाहनों संग लापरवाही बरतने वालों का चालान काट जुमार्ना भी लगाया।