‘नए यूपी की नई काशी’ का दिया मंत्र


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के विकास को लेकर आज सोशल मीडिया पर उन्होंने एक के बाद एक करीब तीन पोस्ट कर ‘नए यूपी की नई काशी’ का म्रंत्र दिया।
पहले ट्वीट में लिखा : आदरणीय प्रधानमंत्री जी, श्री काशी विश्वनाथ की पावन नगरी और आपकी कर्मभूमि आगमन पर आपका अभिनंदन है। आपके विजन और मार्गदर्शन से पौराणिक नगरी काशी सज रही, संवर रही है और अपनी परंपरा को संजोए हुए नवीनता को गले लगा रही है। नए दूसरे ट्वीट में लिखा : आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काशी अपनी सांस्कृतिक पहचान वापस पाकर विकास की नई गाथा लिख रही है। नई सड़कें, नए अस्पताल,नई ट्रेनों व बढ़ती उड़ान सेवाओं से पूरे देश से जुड़ कर पौराणिक नगरी काशी विश्व पटल पर अपनी नई पहचान गढ़ रही है।


तीसरे ट्वीट में लिखा : भीष्म प्रतिज्ञा’ और ‘एकलव्य साधना’ के समेकित-आधुनिक प्रतिमान, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रगतिशील नेतृत्व में मानव सभ्यता की प्राचीनतम नगरी काशी, अपने पौराणिक वैभव की पुन: प्राप्ति हेतु विकास के सुपथ पर अग्रसर है। यह ‘आदि’ को ‘आधुनिकता’ का प्रणाम है। #नएयूपीकीनईकाशी