कोरोना से बचाव का मंत्र सिर्फ सावधानी


वाराणसी (काशीवार्ता)। चीन आयातित कोरोना वायरस से बचाव का मंत्र सिर्फ सावधानी ही है। अपने घर एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ- सफाई तथा देशी उपायों के बूते ही आप इस जानलेवा वायरस को पटखनी दे सकते हैं। हालांकि सावधानी बरतने व साफ- सफाई के लिये मोबाइल के रिंगटोन से लेकर केन्द्र सरकार तक लोगों को जागरुक करने में जुटी है, परन्तु इसपरसाफ- सफाई का जिम्मेदार नगर निगम की उदासीनता भारी पड़ रही है। बता दें कि जब से देश को कोरोना वायरस की आहट मिली है तभी से केन्द्र सरकार ने इससे बचाव के लिये लोगों को जागरुक करने के प्रयास शुरु कर दिये हैं। मोबाइल पर किसी को काल करने के पूर्व रिंगटोन के रूप में इससे बचाव के उपाय व सुझाव दिये जा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी से लगायत केन्द्र व तमाम राज्यों के संबंधित विभागों द्वारा अपने संदेशों के जरिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पीएम मोदी भी अपने संदेश में लोगों से इस वायरस से डरने की बजाय सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। इसी के तहत सरकारी- गैर सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर जहां रोक लगा दी गयी है वहीं कई राज्यों में इंटर तक के कालेज 31 मार्च तक बंद कर दिये गये हैं। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं नगर निगम की उदासीनता के चलते शहर के तमाम क्षेत्रों में होली के दिन से डंप कूडों की उठान नहीं हो सकी है।