हरियाली के लिए 15 लाख पेड़ लगाने की कवायद शुरु


वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एक जुलाई से 7 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत आज वाराणसी के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव (पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास) मनोज कुमार सिंह ने टिकरी गांव पंहुचकर विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने यहां पेड़ लगाकर 15 लाख पौधे लगाकर जनपद की आबोहवा दुरुस्त करने का आह्वान किया। आज शिवपुर, भवानीपुर, टिकरी सहित कई स्थलों पर अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। आज वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में लगभग 15 लाख पौधे लगाये गए जिनमें आम,नीम, सहजन, अमरूद, मौसमी, पीपल, पाकड़ शीशम, सागौन आदि प्रमुख रहे। प्रमुख सचिव ने टिकरी गांव में तालाब के किनारे मुसम्मी, जामुन के पौधों का वृक्षारोपण कर स्थानीय तालाबों के बारे में बीडीओ से जानकारी भी ली। समीप के निजी आईटीआई स्कूल में भी वृक्षारोपण हुआ। बाद में प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत टिकरी में बने सामुदायिक शौचालय भवन का शिलान्यास भी किया तथा यहां लगे राजकीय नलकूप का निरीक्षण कर ग्रामीणों व अधिकारियों से पूछताछ की। गांव की सीमा देवी, गीता देवी, रामबली आदि ने मिलकर उन्होंने मौके पर बने सरकारी आवासों की बावत पूछा। उन्होंने लाभार्थियों से आवास की धनराशि व निर्माण के अलावा शौचालय के प्रयोग करने के बारे में जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने गांव में लगे हैण्डपम्प के पास बने सोकपिट को भी देखा व
कई आवश्यक दिशा निर्देश देकर अन्यत्र रवाना हो गए। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, डीएफओ महावीर कौजालगी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसुदन हुल्गी आदि मौजूद रहे।