बिजली विभाग का बकाया जमा कराने में जनप्रतिनिधि करेंगे मदद


वाराणसी (काशीवार्ता)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा शुरु की गयी आसान किश्त योजना के प्रचार प्रसार में जनप्रतिनिधि भी जुटें और बकाया धनराशि योजना के अन्तर्गत जमा कराने में विभाग का सहयोग करें। इस आशय का एक पत्र 19 फरवरी को प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी सांसदों और विधायकों को भेजा।
बताया जाता है कि जारी पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू श्रेणी के अधिकतम 4 किलोवाट के विद्युत भार तक के विद्युत बकाया उपभोक्ता हेतु 31 मार्च तक योजना शुरु की गयी है।इसमें बकाया धनराशि को आसान किश्तों में भी जमा करने की सुविधा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता एके जैन ने ‘काशीवार्ता’ को जानकारी दी कि अबतक 10802 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिनसे 14 करोड़ 31 लाख रुपये जमा हुए हैं। इस क्रम में जिन उपभोक्ताओं ने बकाया जमा नहीं किया, ऐसे 1 लाख 85 हजार कनेक्शन काट दिये गये हैं। इसी क्रम में विभाग द्वारा शुरु की गयी झटपट योजना में 12 हजार 514 लोगों के तत्काल कनेक्शन काट दिये गये हैं। उन्होेंने बताया कि 31 मार्च तक छूट की अवधि बढ़ा दी गयी है। इसमें उपभोक्ता अपना बकाया जमा कर विद्युत विच्छेदन से बच सकते हैं।